बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नजदीकियां दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। जहां आलिया रणबीर के दिल में खास जगह बना चुकी है वहीं उनके परिवार के हर एक सदस्य की फेवरेट बनती जा रही है। रणबीर के माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर के साथ अक्सर आलिया को वक्त बिताते देखा गया है। बीती रात ही आलिया को रणबीर के कजिन्स के साथ भी पार्टी करते हुए देखा गया। जी हां आलिया ने शुक्रवार की रात रणबीर और उनके कजिन्स करिश्मा, अरमान और आदर जैन के साथ बिताने का फसला किया।
इस दौरान अरमान की गर्लफ्रेंड अनिशा आलिया मल्होत्रा भी इन लोगों के साथ वक्त बिताती हुई नजर आई। करिश्मा ने बीती रात ही अपने कजिन्स और आलिया के साथ ली गई एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा करते हुए करिश्मा ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है ‘कजिन्स’। इसी के साथ ही करिश्मा ने ये बात भी लिखी है कि वह सैफ और करीना कपूर खान को भी काफी मिस कर रही है।
नीचे देखें करिश्मा द्वारा साझा की गई तस्वीर…
आलिया और रणबीर को अपने रिश्ते को कबूल किए हुए 1 साल पूरे हो चुके है। बीते साल सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में ही इन दोनों ने एक कपल के तौर पर एंट्री मारी थी। इसके बाद से दोनों हर मौके पर खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात करते नजर आए। इसी के साथ आलिया और रणबीर की शादी की खबरें आग की तरह फैलने लगी लेकिन आलिया का मानना है कि वह इस रिश्ते को आगे बढ़ाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।
एक इंटरव्यू के दौरान आलिया का कहना था कि मैं अभी शादी नहीं करना चाहती हूं। जब भी मैं शादी करुंगी, सभी को पता चल जाएगा। मैं बांद्रा बैंडस्टैंड और गईटी गैलेक्सी से चिल्ला चिल्लाकर बोलूंगी कि मेरी शादी होने वाली है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया को आखिरी दफा करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म कलंक में देखा जा चुका है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इस समय आलिया की झोली में एक से बढ़कर एक फिल्में है। जल्द ही आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली है।
Source: Read Full Article