टाइगर श्रॉफ के साथ लंच डेट पर गईं दिशा
दिशा पाटनी इन दिनों जमकर सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन इस बिजी शिड्यूल से थोड़ा सा वक्त चुराकर एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड टाइगर के साथ कुछ वक्त बिताते देखी गईं।
रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए टाइगर-दिशा
टाइगर और दिशा दोपहर के वक्त रेस्टोरेंट से बाहर आते वक्त हुए स्पॉट हुईं।
टाइगर श्रॉफ के पीछे थी दिशा
इस दौरान रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के पीछे-पीछे चलती दिखी।
पिंक कलर की फ्लोरल ड्रेस में गजब ढा रही थी दिशा
इस दौरान दिशा पाटनी पिंक कलर की फ्लोरल ड्रेस पहन कर डेट के लिए आई थी। दिशा इस ए-लाइन ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थी।
पापाराज्जी को दिए पोज
रेस्टोरेंट से बाहर आते ही पापाराज्जी को देखते ही दिशा पाटनी के चेहरे पर लाली आ गई।
मीडिया को दिए पोज
शर्माते हुए दिशा और टाइगर ने मीडिया को पोज दे ही डाले।
भारत में सलमान खान संग करेंगी डांस
आने वाली फिल्म ‘भारत’ में दिशा सलमान खान के साथ एक गाने पर थिरकती दिखाई देंगी। साथ ही इस फिल्म में दिशा का एक छोटा लेकिन अहम किरदार है।
Source: Read Full Article