बेटी आराध्या के साथ कांस 2019 से लौटी ऐश्वर्या राय बच्चन, एयरपोर्ट पर मीडिया को दी तस्वीरें

बेटी आराध्या के साथ कांस 2019 से लौटी ऐश

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन ऐश्वर्या राय बच्चन बीते दिन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ कांस 2019 से लौट आई हैं। ऐश पिछले कई सालों से कांस को अपनी बेटी के साथ अटेंड कर रही हैं, जो सिलसिला इस साल भी जारी रहा।

एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट

ऐश जब अपनी फ्लाइट से उतरकर एयरपोर्ट पर बाहर आई, तब मीडिया ने उन्हें बेटी आराध्या के साथ स्पॉट किया।

रुककर दिए पोज

जब ऐश ने देखा कि मीडिया उनकी तस्वीरें ले रही है, तब उन्होंने बेटी के साथ रुककर पोज दिए ताकि फोटोग्राफर्स आसानी से तस्वीरें ले सके।

लाल रंग के सूट में आई नजर

ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही कांस से थककर लौटी हो लेकिन वो काले रंग के स्टाइलिश सूट में नजर आई। ऐश के चेहरे पर थकान नाम की कोई भी चीज नहीं दिख रही थी।

चेहरे पर दिखी खुशी

ऐश ने कांस में जो ड्रेसेज पहनी, उन्हें लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया। एयरपोर्ट पर ऐश के चेहरे पर वो खुशी साफ-साफ दिखी।

थकी-थकी नजर आई आराध्या

आराध्या बच्चन एयरपोर्ट पर कुछ थकी-थकी दिखाई दी। ऐसा लग रहा था कि वो लम्बे सफर के बाद नींद में थीं।

विवेक के ट्वीट पर देंगी जवाब ?

हाल में ही विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था, जिस पर हर कोई ऐश के जवाब का इंतजार कर रहा है। देखना होगा कि भारत में लौटने के बाद वो इस मुद्दे पर अपनी जुबान खोलेंगी या नहीं ?

Source: Read Full Article