ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ काफी दिनों से रिलीज होने का मुंह ताक रही है। लेकिन हर बार इसकी रिलीज डेट एनाउंस होने के बाद इसमें बदलाव करना पड़ता है और हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक्टर को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा था। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की ये फिल्म बीते साल नवंबर महीने में ही रिलीज होनी थी। लेकिन उस वक्त फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल का नाम मीटू आंदोलन की चपेट में आ गया और इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़कर जनवरी में कर दी गई।
हालांकि इसी दौरान कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ की रिलीज डेट थी और कंगना-ऋतिक की पुरानी दुश्मनी के चलते एक्टर को ये तारीख फिर बदलनी पड़ी। खींचते-खींचते ये फिल्म 26 जुलाई तक पहुंच गई। लेकिन एक बार फिर कंगना रनौत की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के लिए भी इसी तारीख को रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया। मेगा क्लैश और कंगना-ऋतिक विवाद के बीच आई ‘क्वीन’ की सफाई, तो ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक, यूजर बोले- हमें बेवकूफ…
इससे एक बार फिर कंगना रनौत और ऋतिक रोशन आमने-सामने आ गए। कंगना की बहन रंगोली की ओर से ट्विटर पर रिलीज से पहले ही छिड़ी जंग से बेहाल हुए ऋतिक ने अपनी रिलीज डेट में बदलाव करने का फिर ऐलान कर दिया। लेकिन एक बार फिर अब इस फिल्म की रिलीज डेट को क्लैश का सामना ‘मेंटल है क्या’ की निर्माता एकता कपूर के साथ ही करना पड़ रहा है। बीते दिन ही इसकी जानकारी सामने आई थी कि ‘सुपर 30’ और ‘जबरिया जोड़ी’ के बीच क्लैश होना तय है।
हालांकि अब ऋतिक की फिल्म के लिए फेवर करने की बारी एकता कपूर की थी और इसीलिए अपने दोस्त की फिल्म ‘सुपर 30’ के लिए टीवी की क्वीन ने रास्ता साफ करने का मन बना लिया है। एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला की मानें तो निर्माता एकता कपूर ने फैसला किया है कि उनकी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जाएगी। ऋतिक रोशन ने मिलाया इस प्रोड्यूसर से हाथ, जल्द रिलीज करेंगे बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर
रिपोर्ट में सूत्र को क्वोट करते हुए लिखा है, ‘ऋतिक और एकता दोस्त हैं। उन्होंने एकता को सोलो रिलीज देने और सभी विवादों से बचने के लिए अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज डेट में बदलाव कर लिया। अब एकता की बारी है हेल्प करने की इसीलिए वो अपनी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ और ‘सुपर 30′ में टकराव से बचने के लिए जल्दी ही एक मीटिंग करने वाली है और अपनी फिल्म के लिए नई तारीख का ऐलान कर देंगी। वो समझती हैं कि दोनों फिल्मों के क्लैश से फिल्मों का ही नुकसान होगा और वो ऐसा नहीं चाहती। जबरिया एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी के लिए जरुरी है।’
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article